Tejasswi Prakash के इस सीरियल को लेकर हुई थी खूब कंट्रोवर्सी, रातों-रात मेकर्स को बंद करना पड़ा था शो

<p style="text-align: justify;"><strong>Pehredaar Piya Ki Controversy:</strong> टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने जबसे बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खिताब अपने नाम किया है, तबसे वो सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस शो में जाने के बाद तेजस्वी की प्रोफेशनली तो तरक्की हुई ही है, लेकिन पर्सनली भी उनको कुछ कम नहीं मिला है. बिग बॉस की विनर बनने के बाद तेजस्वी को एकता कपूर ने नागिन 6 (Naagin 6) ऑफर किया. वहीं पर्सनल लाइफ में करण कुंद्रा संग उनकी लव स्टोरी एकदम ट्रैक पर चल रही है. ऐसे में अगर ये कहा जाए कि तेजस्वी की लाइफ में इन दिनों सब कुछ परफेक्ट चल रहा है तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. फिलहाल हम तेजस्वी प्रकाश के एक शो पहरेदार पिया की के बारे में बात करने जा रहे हैं. वैसे तो तेजस्वी को कई टीवी शोज में देखा जा चुका है, मगर इस सीरियल की वजह से काफी कंट्रोवर्सी क्रिएट हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">शो को लेकर इतनी कंट्रोवर्सी हुई कि मेकर्स को रातों-रात इस शो को बंद करना पड़ गया. हालांकि तेजस्वी (Tejasswi Prakash) की किस्मत जरूर खुल गई इस शो के बाद. तेजस्वी के सीरियल पहरेदार पिया की (Pehredaar Piya Ki) के पहले एपिसोड को 17 जुलाई 2017 में सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था. महज एक महीने बाद ही 28 अगस्त 2017 में इस शो को मेकर्स ने ऑन एयर कर दिया. जो लोग इस बारे में नहीं जानते वो सोचते होंगे कि आखिर एक महीने में ऐसा क्या हो गया था? दरअसल इस शो में एक अजीब प्रेम कहानी दिखाई गई थी, जो 18 साल की लड़की और 9 साल के बच्चे पर आधारित था. हालांकि किसी को भी ये स्टोरी बिल्कुल हजम नहीं हुई थी. तेजस्वी प्रकाश के साथ इस शो में अफ्फान खान (Affan Khan) को लीड रोल में दिखाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/ZzkTyru" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a href="https://ift.tt/p1uURwQ Banega Crorepati 14: हार्दिक जोशी ने इस्तेमाल की दो लाइफलाइन, फिर भी नहीं दे पाए अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दर्शकों को नहीं हजम हुई शो की कहानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">शो में देखने को मिला था कि एक मरते हुए व्यक्ति की इच्छा को पूरी करने के लिए अनाथ रॉयल लड़के रतन मान सिंह से दीया शादी कर लेती है. शो में ऐसे सीन भी दिखाए गए जो किसी को पसंद नहीं आया. शो में 9 साल का लड़का 18 साल की लड़की को पसंद करने लगता है, दोनों के बीच रोमांस दिखाने के लिए मेकर्स ने लड़की को बच्चे की बाहों में गिरते हुए भी शूट किया. इतना ही नहीं बल्कि शो में हनीमून और सुहागरात के प्लॉट को देखना दर्शकों के लिए भारी पड़ रहा था. यही वजह थी कि शो को लेकर लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए अभियान छेड़ दिया था. लोगों का ये कहना था कि इस शो की वजह से बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a href="https://ift.tt/jd1bKSn"> इजिप्ट के सिंगर के प्रपोजल पर Urvashi Rautela का बयान, बोलीं- पहले ही दो पत्नियां और 4 बच्चें....</a></strong></p>

from television https://ift.tt/fZKnCJx
https://ift.tt/PdR6be8
Tejasswi Prakash के इस सीरियल को लेकर हुई थी खूब कंट्रोवर्सी, रातों-रात मेकर्स को बंद करना पड़ा था शो Tejasswi Prakash के इस सीरियल को लेकर हुई थी खूब कंट्रोवर्सी, रातों-रात मेकर्स को बंद करना पड़ा था शो Reviewed by Besic News on August 10, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.