Bigg Boss 15: शो में फिर आया शॉकिंग ट्विस्ट, टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स को देनी होगी प्राइज मनी से 5 लाख की कुर्बानी
<p style="text-align: justify;"><strong>Bigg Boss 15:</strong> बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ये सीजन शुरू होते ही एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां बिग बॉस ने सभी मुख्य घरवालों को जंगल में शिफ्ट कर दिया था, तो वही दूसरी तरफ शो के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक बार फिर बड़ा झटका लगने वाला हैं. बता दें कि सभी घरवालों को बिग बॉस एक नया टास्क देने वाले हैं, लेकिन इसे जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स को एक भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर में शुरू हुआ नया टास्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल बिग बॉस की सजा के बाद अब सभी घरवाले जंगलवासी बन चुके हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा कि, बिग बॉस एक बार फिर उन्हें मुख्य घर में एंट्री करने का मौका देने वाले हैं. इस टास्क के बारे में बिग बॉस उन्हें बताते हैं कि, अगर वो लोग मुख्य घर में वापस जाना चाहते हैं तो उन्हें एक टिकट जीतना होगा, और इस टिकट के लिए उन्हें 5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. वहीं वो ये भी बताते हैं कि,ये 5 लाख रुपये उनकी प्राइज मनी से काट दी जाएगी. ये बात सुनकर सभी घरवाले चौंक जाते हैं और तभी जय भानुशाली कहते हुए दिखाई देते हैं कि, वो नहीं चाहते कि कोई भी घरवाला ये टास्क जीते, क्योंकि इस जीत का सीधा असर प्राइज मनी पर पड़ने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CVPOy4UlNIY/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रतीक और करण के बीच हुई लड़ाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि बिग बॉस के दिए जाने के बाद टास्क शुरू होता है. हर बार की तरह शुरुआत में ही सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ लड़ने लगते हैं. इसी बीच प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच जमकर लड़ाई होती है. तेजस्वी लड़ाई में करण का सपोर्ट करते हुए बीच में बोलने लगती हैं. तभी जय भानुशाली तेजस्वी से लड़ने लगते हैं. वो कहते हैं कि, वो तुम्हारी टीम में है इसका ये मतलब नहीं है कि तुम गलत इंसान को सपोर्ट करोगी.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखने बहुत ही दिलचस्प होगा कि, इस टास्क के बाद किसकी दोस्ती टूटती है, और किसकी दोस्ती की नई शुरूआत होती है. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Viral Photo: क्यूटनेस और खूबसूरती में सबको मात देती हैं तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची, क्या आप जानते हैं इनका नाम?" href="https://ift.tt/3prr5iO" target="_blank" rel="noopener">Viral Photo: क्यूटनेस और खूबसूरती में सबको मात देती हैं तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची, क्या आप जानते हैं इनका नाम?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Genelia D’souza के सामने इमोशनल हुईं Devoleena Bhattacharjee, आंखों में आए आंसू" href="https://ift.tt/3ARAmD2" target="_blank" rel="noopener">Genelia D’souza के सामने इमोशनल हुईं Devoleena Bhattacharjee, आंखों में आए आंसू</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from television https://ift.tt/3FXy0GB
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3FXy0GB
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss 15: शो में फिर आया शॉकिंग ट्विस्ट, टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स को देनी होगी प्राइज मनी से 5 लाख की कुर्बानी
Reviewed by Besic News
on
October 20, 2021
Rating:
No comments: