Bigg Boss 15: आखिर बिग बॉस के घर से निकलकर Donal Bisht ने Tejasswi Prakash और Vishal Kotian को क्यों कहा जहरीला इंसान?
<p><strong>Bigg Boss 15:</strong> सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) में इस हफ्ते मिड वीक डबल इविक्शन देखने को मिला. बिग बॉस के इस शॉकिंग फैसले ने सबको हिला दिया, जब घरवालों के बहुमत के आधार पर डोनल बिष्ट और विधि पांड्या को घर से बेघर कर दिया गया. जिसके बाद डोनल के फैंस में काफी गुस्सा देखने को मिला. डोनल ने घर से बाहर आकर एक मीडिया हाउस से बात की और शो की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) को नकली और जहरीला इंसान बताया.</p> <p><strong>तेजस्वी और विशाल को कहा जहरीला इंसान</strong></p> <p>डोनल ने कहा, "<span class="Y2IQFc" lang="hi">मैं बस इतना चाहती हूं कि विशाल कोटियन, तेजस्वी प्रकाश जैसे लोग इस शो को ना जीते क्योंकि वो जो भी करते हैं सिर्फ कैमरे के लिए ही करते हैं. वो बिल्कुल भी रीयल नहीं है." डोनल ने तेजस्वी और विशाल को फेक और नकली करार दिया. डोनल घर के अंदर ज्यादा लोगों से घुलमिल नहीं पाईं थी. घर में सिर्फ अफसाना खान ही उनकी एकमात्र दोस्त थीं. डोनल ने कहा, "अफसाना शुरुआत में मेरी दोस्त नहीं थी, ये बात उन्होंने बाद में मानी भी थी, शुरुआत में उन्होंने मेरा मजाक भी उड़ाया लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने मुझसे कहा कि मेरे पास सोने का दिल है. यहां तक कि प्रतीक ने भी मेरे लिए कभी कुछ बुरा भला नहीं बोला और हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा. निशांत के साथ भी मेरी अच्छी दोस्ती थी. घर में मैं ये तीन नाम ही लूंगी."</span></p> <p><span class="Y2IQFc" lang="hi">[insta]https://www.instagram.com/p/CVM5NHWjHGy/[/insta]</span></p> <p><span class="Y2IQFc" lang="hi">बिग बॉस 15 के घर में डोनल बिष्ट का एलिमिनेशन सबसे बड़ा झटका है. फैंस का मानना है कि अगर घरवालों के बहुमत से ही किसी कंटेस्टेंट को बाहर करना है तो वोटिंग का कोई मतलब नहीं है. आपसी सहमति जैसी बात इतनी जल्दी नहीं हो सकती जबकि शो को ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है. </span></p> <p><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">ये भी पढ़ें-</span></strong></p> <p><strong><a title="Kriti Sanon Reaction: Amitabh Bachchan के 'कॉलेज दिन याद आए' वाले कमेंट पर एक्ट्रेस Kriti Sanon ने दिया गजब का रिएक्शन" href="https://ift.tt/3vpWGTe" target="">Kriti Sanon Reaction: Amitabh Bachchan के 'कॉलेज दिन याद आए' वाले कमेंट पर एक्ट्रेस Kriti Sanon ने दिया गजब का रिएक्शन</a></strong></p> <p><strong><a title="Bachchan Family: दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को बच्चन परिवार की बहू बनाकर घर लाई थीं जया बच्चन, अब ऐसे हैं सास-बहू के रिश्ते" href="https://ift.tt/3lRXZag" target="">Bachchan Family: दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को बच्चन परिवार की बहू बनाकर घर लाई थीं जया बच्चन, अब ऐसे हैं सास-बहू के रिश्ते</a></strong></p>
from television https://ift.tt/3nb1pUZ
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3nb1pUZ
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss 15: आखिर बिग बॉस के घर से निकलकर Donal Bisht ने Tejasswi Prakash और Vishal Kotian को क्यों कहा जहरीला इंसान?
Reviewed by Besic News
on
October 21, 2021
Rating:
No comments: