<p style="text-align: justify;">बिग बॉस के घर में रहना उतना आसान भी नहीं है. आए दिन नए गेम्स और चुनौतियां कंटेस्टेंट को फेस करनी पड़ी हैं. हाल ही में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के साथ भी ऐसा ही हुआ. जय बिग बॉस के घर में अपनी बेटी की ड्रेस लेकर गए थे. जिसे वो रात में खुद से लगाकर सोते थे. लेकिन अब उनको इस ड्रेस का त्याग करना पड़ा, इस दौरान जय काफी इमोशनल होते दिखाई दिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटी की ड्रेस रखते हुए इमोशनल हुए जय</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट का फरमान सुनाया था कि वो अपने साथ सिर्फ जरूरी सामान हीं रखें, बाकी सामान को स्टोर बॉक्स में रख दें. जिसके बाद जय को तारा की ड्रेस को स्टोर बॉक्स में रखना पड़ा. इस दौरान जय की आंखों में आंसू भी आ गए. जय ने कहा कि वो इस ड्रेस को इसलिए लाए थे ताकि वो इसे लेकर रात में सो सके. जय ने बिग बॉस से बात करते हुए कहा कि उन्होने ऐसे इसलिए किया ताकि घर के बाकी सदस्यों को उनकी वजह से सजा का सामना न करना पड़े. उन्होंने बिग बॉस से अपील की इस ड्रेस को संभाल कर रखा जाए और हो सके तो इसे उन्हें जल्द से जल्द वापस कर दिया जाए</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CUp_O2GJ1AJ/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पत्नी माही ने भी शेयर किया था बेटी का वीडियो</strong></p> <p style="text-align: justify;">जय इस बार बिग बॉस के घर में आने वाले सबसे महंगे कंटेस्टेट हैं. पिछले दिनों उनकी पत्नी माही विज ने भी बेटी तारा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे तारा घर में अपने पिता को ढूंढते दिखाई दे रही हैं. तारा अपने पापा को आवाज लगाती है लेकिन जब माही उसे कहती हैं कि वो नहीं हैं तो तारा अपनी प्यारी सी आवाज में कहती हैं कि उन्हें 'पापा चाहिए..' </p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल अभी तो बिग बॉस की शुरुआत हैं. इस घर में सर्वाइव करने के लिए कंटेस्टेंट को अपने इमोशनल चीज़ों का भी बलिदान देना पड़ता है. आने वाले दिन कंटेस्टेंट के लिए और चुनौतियां लेकर आएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़े-</p> <p style="text-align: justify;"><br /><a href="https://ift.tt/3accX4k Boss 15: Shamita Shetty ने कहा ‘क्लासलेस’ तो Karan kundra ने कह डाला आंटी, फैंस ने पूछा Salman Khan को क्या कहोगे </a><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"> <a title="Video: पाक कला में हाथ आजमाने जा रही हैं Nora Fatehi, वीडियो शेयर कर पापा का किया शुक्रिया" href="https://ift.tt/2WLXrJj" target="">Video: पाक कला में हाथ आजमाने जा रही हैं Nora Fatehi, वीडियो शेयर कर पापा का किया शुक्रिया</a></p>
from television https://ift.tt/3Fr5zjS
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3Fr5zjS
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss 15: बेटी तारा की ड्रेस की कुर्बानी देते हुए जय भानुशाली की आंखों में आए आंसू
Reviewed by Besic News
on
October 07, 2021
Rating:
No comments: