Bigg Boss OTT फेम Zeeshan Khan ने कास्टिंग काउच को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, बोले- डायरेक्टर ने देखने चाहते थे मेरा शरीर का ये हिस्सा
<p style="text-align: justify;">हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आए टीवी एक्टर जीशान खान (Zeeshan Khan) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है. जीशान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स से हमेशा जुड़ा रहते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि, एक 'बहुत अच्छे प्रोडक्शन हाउस' के कास्टिंग डायरेक्टर ने एक बार उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया और कपड़े उतारने के लिए कहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> </strong><strong>जीशान ने बताया कास्टिंग काउच का अनुभव</strong></p> <p style="text-align: justify;">जूम के बाय इनवाइट ओनली पर बोलते हुए जीशान ने कहा कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें मीटिंग के लिए अपने ऑफिस बुलाया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि, मैं देखना चाहता हूं कि आप शारीरिक रूप से कितने फिट हैं. क्या तुम अपनी टी-शर्ट उतार सकते हो?' मैं ऐसा था, 'ठीक है, मैं इसके साथ अच्छा हूँ.' मैं अपनी टी-शर्ट उतारता हूं. उसके बाद उन्होंने कहा कि, 'मैं आपके पैरों को देखना चाहता हूं क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ अपने ऊपरी बॉडी पर काम करते हैं, नीचे की बॉडी पर नहीं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑडिशन देकर ही काम करना चाहिए </strong></p> <p style="text-align: justify;">जीशान ने आगे बताया कि, इस बात के बाद मैंने उनसे कहा कि, 'मैं समझ गया सर, लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं. मैं एक ऑडिशन दूंगा, मैं आपके साथ काम करना पसंद करूंगा और मैं अब भी चाहता हूं, मुझे इस सब की परवाह नहीं है.' इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘इतने सारे लोग उसी सीट पर बैठे हैं जहां आप आज बैठे हैं और देखो वे अभी कहां हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong> </strong><strong>कास्टिंग डायरेक्टर ने कई लोगों का करियर बनाया</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद जीशान ने ये भी कहा कि, ‘उन कास्टिंग डायरेक्टर ने तब कुछ सितारों का नाम लिया और दावा किया कि उनकी सफलता के लिए वो जिम्मेदार थे. तब मैंने उनसे कहा कि ये उनकी पसंद है, और मैं समझौता नहीं करना चाहूंगा. तब कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि कई लोग पहले तो ना कहते हैं, और फिर एक महीने बाद वापस आने के लिए, काम पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैलेंट से काम मिलना चाहिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">आखिर में जीशान ने कहा कि अगर टैलेंट के अलावा किसी और चीज के आधार पर प्रोजेक्ट मिले तो वो 'रात को चैन से नहीं सो पाएंगे'. उन्होंने कहा कि अगर चीजें काम नहीं करती हैं तो उन्हें 'एक बहुत ही साधारण जीवन जीने, एक बहुत ही साधारण काम करने' में खुशी होगी.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bigg Boss 15: Salman Khan ने वीकेंड का वार में अचानक लिया Raj Kundra का नाम, Shamita Shetty ने दिया ऐसा रिएक्शन" href="https://ift.tt/2YDSjIc" target="_blank" rel="noopener">Bigg Boss 15: Salman Khan ने वीकेंड का वार में अचानक लिया Raj Kundra का नाम, Shamita Shetty ने दिया ऐसा रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Anushka Sharma Spotted: अनुष्का शर्मा ने अपने इस कैजुअल लुक पर किया इतना खर्चा, जंपसूट की कीमत जानकर रह जाएंहे दंग" href="https://ift.tt/3DlOoym" target="_blank" rel="noopener">Anushka Sharma Spotted: अनुष्का शर्मा ने अपने इस कैजुअल लुक पर किया इतना खर्चा, जंपसूट की कीमत जानकर रह जाएंहे दंग</a></strong></p>
from television https://ift.tt/3oHZLg6
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3oHZLg6
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss OTT फेम Zeeshan Khan ने कास्टिंग काउच को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, बोले- डायरेक्टर ने देखने चाहते थे मेरा शरीर का ये हिस्सा
Reviewed by Besic News
on
October 10, 2021
Rating:
No comments: