<p style="text-align: justify;"><strong>KBC 13:</strong> अमिताभ बच्चन के पॉपलुर शो कौन बनेगा करोड़पति में हर शुक्रवार को खास मेहमान हिस्सा लेते हैं, जो शो में जीती रकम को समाज कल्याण से जुड़े कामों में लगाते हैं. इस दौरान ये मेहमान न सिर्फ शो में मनोरंजन का तड़का लगाते हैं बल्कि खुद से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी सुनाते हैं. इस बार केबीसी के स्पेशल शो शानदार शुक्रवार का एपिसोड म्यूजिकल होने जा रहा है क्योंकि केबीसी का मंच पर गायक सोनू निगम और शान की मखमली आवाज का जादू सुनाई देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>म्यूजिकल बनेगी केबीसी की शाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोनू निगम और शान इस शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर को केबीसी के स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे. इन दोनों के आने से केबीसी की शाम म्यूजिकल हो जाएगी. ये दोनों सिंगर अपने कई सुपरहिट गाने सुनाएंगे. इनमें <span class="Y2IQFc" lang="hi">'दस बहाने', 'ऑल इज वेल', 'माई दिल गोज', 'मैं अगर कहूं', जैसे कई सुपरहिट गानों के ट्रेक सुनने को मिलेगे. इस दौरान ये दोनों सिंगर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर केबीसी के मुश्किल सवालों को पार करने की कोशिश करते दिखेगें. शो में एक और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा जब सोनू निगम, शान और अमिताभ बच्चन के बीच अंताक्षरी सुनने होगी. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">इससे पहले के एपिसोड में हिंदी सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्म शोले की रियूनियन किया गया था. जिसमें एक्ट्रेस हेमा मालिनी और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने फिल्म की मेकिंग से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए. अमिताभ और हेमा मालिनी ने उनकी फिल्म सत्ते पे सत्ता के गाने दिलबर मेरे पर परफॉर्मेंस भी दी थी. </span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">ये भी पढ़ें-</span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prabhas CDP Goes Viral: जन्मदिन से पहले साउथ के सुपरस्टार Prabhas का CDP हुआ वायरल, देखिए शानदार फोटो" href="https://ift.tt/2Z1yo5O" target="_blank" rel="noopener">Prabhas CDP Goes Viral: जन्मदिन से पहले साउथ के सुपरस्टार Prabhas का CDP हुआ वायरल, देखिए शानदार फोटो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Samantha Cheers Kangana: तलाक देने पर Naga Chaitanya पर बरसी थीं Kangana Ranaut, अब Samantha ने Kangana के सपोर्ट में कही ऐसी बात" href="https://ift.tt/3G0fs8A" target="_blank" rel="noopener">Samantha Cheers Kangana: तलाक देने पर Naga Chaitanya पर बरसी थीं Kangana Ranaut, अब Samantha ने Kangana के सपोर्ट में कही ऐसी बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
from television https://ift.tt/3n6TTdX
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3n6TTdX
https://ift.tt/eA8V8J
KBC 13: सोनू निगम और शान की मखमली आवाज से सजेगा केबीसी का मंच, शानदार शुक्रवार में करेंगे शिरकत
Reviewed by Besic News
on
October 20, 2021
Rating:
No comments: