<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डांस रिएलिटी शो डांस प्लस में जज के तौर पर नजर आ रहे पुनीत पाठक (Punit Pathak) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बने हुए है. बता दें कि हाल ही में पुनीत की पत्नी ने उनका एक बेहद ही प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. जिसे देखकर उनके फैन्स काफी हैरान हो गए है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>निधि ने शेयर किया पुनीत का प्राइवेट वीडियो</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पुनीत की पत्नी निधि मूनी सिंह ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पुनीत फर्श पर बैठे हुए अपनी पत्नी के पल्लू को खींच रहे हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे है. इस शेयर करते हुए निधि ने लिखा कि, "@punitjpathakofficial #love #always."</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://ift.tt/2Yv2kHL> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी दिखी दोनों की केमिस्ट्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये पहली बार नहीं है जब पुनीत जे पाठक और उनकी पत्नी निधि मूनी सिंह ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से सभी को चौंका दिया है. इससे पहले भी वो कई बार सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक वीडियो और तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. बीती 4 अप्रैल 2021 को निधि ने अपनी शादी का एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया था. जोकि किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं था. इसे शेयर करते हुए निधि ने लिखा था कि, "शादी, @punitjpathakofficial हमारे सबसे खास दिन को और भी खास बनाने के लिए धन्यवाद."</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CNP1RM4DVRV/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पुनीत और निधि की मुलाकात 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुई थी. जहां दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने बाद 11 दिसंबर 2020 में शादी कर ली. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cruise Drugs Case: आर्यन खान को नहीं मिली बेल, फूट-फूटकर रोईं मां गौरी, वीडियो वायरल" href="https://ift.tt/3Brigcd" target="_blank" rel="noopener">Cruise Drugs Case: आर्यन खान को नहीं मिली बेल, फूट-फूटकर रोईं मां गौरी, वीडियो वायरल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Naga-Samantha Divocre: फैमिली आगे ना बढ़ाने के लिए सामंथा ने कराया था बच्चे का अबॉर्शन? अफवाहों पर सहेली ने किया बड़ा खुलासा" href="https://ift.tt/3loKkHy" target="_blank" rel="noopener">Naga-Samantha Divocre: फैमिली आगे ना बढ़ाने के लिए सामंथा ने कराया था बच्चे का अबॉर्शन? अफवाहों पर सहेली ने किया बड़ा खुलासा</a></strong></p>
from television https://ift.tt/3FxEk7x
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3FxEk7x
https://ift.tt/eA8V8J
Video: पत्नी के साथ रोमांटिक पल बीताते नजर आए फेमस कोरियोग्राफर Punit Pathak, बेडरूम वीडियो वायरल
Reviewed by Besic News
on
October 09, 2021
Rating:
No comments: