<p><strong>Rupali Ganguly As Anupamaa:</strong> स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है. ये सीरियल हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में ऊपर रहता है. इस सीरियल में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लीड रोल अनुपमा को निभा रही हैं. उनके इस किरदार ने घर-घर में पहचान बना ली है. उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि आजकल लोग उन्हें उनके नाम से ज्यादा अनुपमा के नाम से ही जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि शो के मेकर्स ने इस रोल को एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) को भी ऑफर किया था. दोनों के बीच इस रोल को पाने के लिए कड़ी टक्कर थी, लेकिन बाद में रुपाली की झोली में ये रोल आया.</p> <p><strong>रुपाली गांगुली और एमी के बीच थी टक्कर</strong></p> <p>अनुपमा शो की शुरुआत से पहले मेकर्स एक ऐसे चेहरे की तलाश कर रहे थे जो अनुपमा के किरदार में एकदम फिट बैठता हो. इसके बाद उनकी नजर एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी पर पड़ी. उन्होंने इस किरदार के लिए पहले एमी त्रिवेदी को ऑफर किया था. एमी इन दिनों स्टार प्लस के ही सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाई दे रही हैं. मेकर्स चाहते थे कि उनके सीरियल में 'अनुपमा' का किरदार एमी ही निभाएं, उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दिया जो मेकर्स के दिल को छू गया. इस रोल के लिए रुपाली ने भी ऑडिशन दिया था. मेकर्स ने जब दोनों के ऑडिशन की तुलना की तो उन्हें इस रोल के लिए रुपाली गांगुली ज्यादा फिट लगी, और उनको ये रोल मिल गया. लेकिन मेकर्स चाहते थे कि एमी को भी कोई काम दिया जाए क्योंकि उनका ऑडिशन भी काफी अच्छा था.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/3mLjMkp" /></p> <p>इसके बाद उन्हें प्रोड्यूसर राजनशाही अपने सबसे लंबे चलने वाले सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम दिया. इस सीरियल में वो हर्षद मेहता की मां का किरदार निभा रही हैं. अनुपमा सीरियल गुजराती परिवार की कहानी है. इसमें रुपाली गांगुली के अलावा सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा लीड रोल निभा रहे हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें.. </strong></p> <p><strong><a title="KL Rahul ने प्यारी सी तस्वीर शेयर कर Athiya Shetty को किया बर्थडे विश, क्रिकेटर ने लगाई अपने रिश्ते पर मुहर" href="https://ift.tt/3kc7srM" target="">KL Rahul ने प्यारी सी तस्वीर शेयर कर Athiya Shetty को किया बर्थडे विश, क्रिकेटर ने लगाई अपने रिश्ते पर मुहर</a></strong></p> <p><strong><a title="Akshara Singh Stunning Look: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा की स्टनिंग फोटोज देख फैंस का दिल डोला, बॉलीवुड हीरोइंस को किया फेल" href="https://ift.tt/3EPAaqb" target="">Akshara Singh Stunning Look: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा की स्टनिंग फोटोज देख फैंस का दिल डोला, बॉलीवुड हीरोइंस को किया फेल</a></strong></p> <p> </p>
from television https://ift.tt/3k9Aqs8
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3k9Aqs8
https://ift.tt/eA8V8J
Anupamaa के लीड रोल के लिए Rupali Ganguly और इस एक्ट्रेस के बीच था कड़ा मुकाबला, ऐसे नाम हुआ फाइनल
Reviewed by Besic News
on
November 06, 2021
Rating:
No comments: