Bigg Boss 15: Salman Khan ने दिखाई Karan Kundrra की हकीकत! वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट का हुआ तीखे सवालों से सामना

<p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi"><strong>Salman Khan shows Mirror to Karan Kundrra:</strong> बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड का वार में रविवार को कंटेस्टेंट को दर्शकों के सीधे सवालों का सामना करना पड़ा. दर्शकों के निशाने पर सबसे ज्यादा विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और करण कुन्द्रा (Karan Kundrra) रहे, उन्होने ऐसे तीखे सवाल पूछे जिसका जवाब देना भारी पड़ गया. सलमान खान (Salman Khan) ने एक एक कर दर्शकों के सवाल लिए और उनका जवाब देने के लिए कहा. एक दर्शक ने करण से कहा कि पहले दो हफ्तों में वो खेल पर काफी फोकस कर रहे थे लेकिन अब वो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के आसपास ही घूमते नजर आते हैं. इस सवाल पर सलमान खान भी सहमत दिखाई दिए.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">सलमान ने दिखाया करण कुंद्रा को आईना</span></strong></p> <p style="text-align: justify;">करण कुन्द्रा से सवाल किया गया कि आप पहले दो हफ्ते काफी फोकस्ड और कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे, लेकिन अब वो तेजस्वी और शमिता के पीछे घूमते नजर आ रहे हैं और उन्हें सॉरी बोलते रहते हैं. इस पर जवाब देते हुए करण ने कहा कि उन्हें इन बातों का एहसास हो गया है वो इस बारे में तेजा से भी चर्चा कर चुके हैं. करण ने कहा कि ये बात सही है कि वो पहले सलाह लेने के लिए शमिता के पास जाते थे लेकिन फिर उन्होने महसूस किया कि तेजस्वी उन्हें बेहतर समझती हैं. इसलिए वो और चीज़ों को बेहतर समझने के लिए उनके पास जाते हैं. इस पर सलमान उनसे कहते हैं कि आप सिर्फ एक इंसान के पीछे भाग नहीं सकते. हर कंटेस्टेंट की अपनी स्पेशलिटी हो सकती है. जब वो बिग बॉस में आए थे तो एक अलग पर्सनेलिटी थे. उनमें विनर क्वालिटी थी अब वो अपने व्यक्तित्व का दबा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CV27Mb3hEJP/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">सलमान ने उन्हें समझाया कि वो एक पॉपुलर एक्टर हैं उन्होंने काफी काम किया है. अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है, उनकी काफी उम्मीदें जुड़ी हैं. सलमान ने कहा कि आपके पास अभी भी समय हैं. ऐसा खेल खेलिए कि अगर वो शो से बाहर भी हो जाएं तो भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाकर जाएं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="anhvi Kapoor Boyfriend: बहन खुशी कपूर की बर्थडे पार्टी में एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ कोजी हो गईं जाह्नवी कपूर, देखिए टैरेस पर हुई पार्टी की Inside Photos" href="https://ift.tt/3CUAfID" target="">Janhvi Kapoor Boyfriend: बहन खुशी कपूर की बर्थडे पार्टी में एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ कोजी हो गईं जाह्नवी कपूर, देखिए टैरेस पर हुई पार्टी की Inside Photos</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3BXal60 Karisma Diwali: पटौदी और कपूर परिवार की रौनक रहे जहांगीर अली खान, दोनों खानदानों ने पहली दिवाली खूब लुटाया प्यार</strong></a></p>

from television https://ift.tt/3C46d4d
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss 15: Salman Khan ने दिखाई Karan Kundrra की हकीकत! वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट का हुआ तीखे सवालों से सामना Bigg Boss 15: Salman Khan ने दिखाई Karan Kundrra की हकीकत! वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट का हुआ तीखे सवालों से सामना Reviewed by Besic News on November 07, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.