Bigg Boss 15: Salman Khan ने पूछा- अक्का-अन्ना कनेक्शन रियल है या फेक, Vishal बोले- 'Shamita Shetty सगी बहन होती तो समझती'

<p style="text-align: justify;"><strong>Shamita Shetty And Vishal Kotian:</strong> बिग बॉस के वीकेंड का वार (Bigg Boss 15 Weekend Ka War) एपिसोड में कंटेस्टेट विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच दूरियां दिखाई दीं. भाई बहन के इस रिश्ते में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने आग लगा दी है. पहले शमिता के राखी भाई राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने शमिता को उनसे दूर रहने के हिदायत की और फिर राकेश बापट (Raqesh Bapat) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने भी कहा कि वो इधर की बातें उधर करते हैं, जिसके बाद शमिता का भरोसा उनसे उठता हुआ दिख रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विशाल कोटियन बोले- 'बहन होती तो समझतीं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान ने शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन के भाई बहन रिश्ते पर भी सवाल किया. उन्होंने पूछा, "अक्का और अन्ना का रिश्ता रीयल है या रील." इसपर शमिता कहती है कि "नेहा और राकेश ने मुझे विशाल को लेकर एक जैसा फीडबैक दिया है कि वो इधर की बातें उधर करते हैं." इस पर विशाल कहते हैं, 'और आप उनकी बातों में आ जाती हैं... इतना कच्चा है क्या हमारा रिश्ता..?' जिसके बाद शमिता कहती हैं कि "आप अपनी बहन के लिए ये नहीं कह सकते हैं कि मैं उसे घुमा सकता हूं." फिर सलमान समझाते हैं कि "घुमाने का मतलब है कि मैं उन्हें कन्वेंस कर सकता हूं". तभी विशाल बोल पड़ते हैं कि "अगर मेरी खुद की बहन होती तो वो इस बात को समझ पाती."</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CV9ky9ujn95/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले सलमान खान ने करण कुंंद्रा को भी हकीकत का आईना दिखाया था. उन्होंने समझाया कि पहले दो हफ्ते में वो काफी मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे थे, लेकिन अब वो सिर्फ शमिता और तेजस्वी के पीछे ही भागते नजर आ रहे हैं. सलमान ने करण को अपना खेल और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कहा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="anhvi Kapoor Boyfriend: बहन खुशी कपूर की बर्थडे पार्टी में एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ कोजी हो गईं जाह्नवी कपूर, देखिए टैरेस पर हुई पार्टी की Inside Photos" href="https://ift.tt/3CUAfID" target="">Janhvi Kapoor Boyfriend: बहन खुशी कपूर की बर्थडे पार्टी में एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ कोजी हो गईं जाह्नवी कपूर, देखिए टैरेस पर हुई पार्टी की Inside Photos</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3BXal60 Karisma Diwali: पटौदी और कपूर परिवार की रौनक रहे जहांगीर अली खान, दोनों खानदानों ने पहली दिवाली खूब लुटाया प्यार</strong></a></p>

from television https://ift.tt/2YlKir8
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss 15: Salman Khan ने पूछा- अक्का-अन्ना कनेक्शन रियल है या फेक, Vishal बोले- 'Shamita Shetty सगी बहन होती तो समझती' Bigg Boss 15: Salman Khan ने पूछा- अक्का-अन्ना कनेक्शन रियल है या फेक, Vishal बोले- 'Shamita Shetty सगी बहन होती तो समझती' Reviewed by Besic News on November 07, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.