पापा Jeetendra के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस पर आखिर Ekta Kapoor क्यों कर देती थीं हमला? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>Ekta Kapoor-Jeetendra In Kapil Sharma Show:</strong> 60 से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाले मेगास्टार जीतेंद्र (Jeetendra) को कौन नहीं जानता. उन्होंने फिल्मी पर्दे पर कई किरदारों को जिया हैं. जंपिंग जैक के खिताब से नवाजे जाने वाले जीतेंद्र आज कल फिर सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह उनकी बेटी और टैलेंटेड प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) खुद हैं. दोनों पिता और बेटी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंच कर सुर्खियों में आ गए हैं. अब फैंस को जीतेंद्र और एकता कपूर की कहानियां सुनकर मजा भी आने लगा हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/2ZTkqU1" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कपिल शर्मा शो में छा गई पिता-बेटी की जोड़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के शनिवार के एपिसोड में जीतेंद्र एकता कपूर की एंट्री काफी दिन पहले से सुर्खियों में थी. प्रोमो के जरिए इस एपिसोड के कई पार्ट सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए गए. जिसमें जीतेंद्र और एकता कपूर से जुड़े कई किस्से जानने को मिले. अब एक और किस्सा पता चला है, एकता कपूर की इंसिक्योरिटी का. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3CT6B6P" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पापा को लेकर पोसेसिव थी एकता</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल शो में पहुंची एकता ने एक खुलासा किया है जब वो अपने पिता के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस से चिढ़ती थी और कई बार तो उन्हें देखकर उनपर हमला भी कर देती थी. उन दिनों को याद करते हुए एकता ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को बताया, ''मैं पापा को लेकर बहुच पोसेसिव हुआ करती थी. मैं पापा को किसी के साथ शूटिंग नहीं करने देती थी.''एकता ने आगे बताया- ''वो लोग मुझे सेट पर आने नहीं देते थे क्योंकि मैं किसी भी हिरोइन पर अटैक कर सकती थी. मैं इतनी जेलस थी कि मेरे पापा के साथ कोई काम नहीं करेगा. मेरे फादर के साथ कोई बात करे मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. ''</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3o4qfqe" /></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशक से जुड़े रहे जीतेंद्र को अपनी पहली शानदार कामयाबी 1967 में आई फर्ज से मिली थी, फिर नागिन (1976), धर्म वीर(1977), हिम्मतवाला (1983), तोहफा(1984) औऱ थानेदार (1990) जैसी कई सुपरहिट फिल्में उनके खाते में आई. जीतेंद्र को आखिरी बार 2013 में आई फिल्म महाभारत और बारबरिक में स्पेशल अपीरियंस के तौर पर देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म में ऑल्ट बालाजी की सीरिज बारिश में गेस्ट अपीरियंस के तौर पर डिजिटल डेब्यू किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title=" Anil Kapoor बेटियों की शादी के बाद पड़ गए अकेले, Sonam-Rhea को याद कर किया सेंटी पोस" href="https://ift.tt/3H1wm79" target="_blank" rel="noopener"> Anil Kapoor बेटियों की शादी के बाद पड़ गए अकेले, Sonam-Rhea को याद कर किया सेंटी पोस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title=" Zee Comedy Show Finale: Farah Khan ने बताया कैसे गीता के मम्मी कहने पर एयरपोर्ट पर हो गई थी घनघोर बेइज्जती!" href="https://ift.tt/3wlN1xz" target=""> Zee Comedy Show Finale: Farah Khan ने बताया कैसे गीता के मम्मी कहने पर एयरपोर्ट पर हो गई थी घनघोर बेइज्जती!</a></strong></p>
from television https://ift.tt/3qcXmdU
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3qcXmdU
https://ift.tt/eA8V8J
पापा Jeetendra के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस पर आखिर Ekta Kapoor क्यों कर देती थीं हमला? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
Reviewed by Besic News
on
November 07, 2021
Rating:
No comments: