KBC 14: कोरोना महामारी में Sonu Sood की मददगार बनी थीं ये कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन के सामने एक्टर ने किया खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>Kaun Banega Crorepati 14:</strong> टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ जब से शुरू हुआ है, लाइमलाइट में बना हुआ है. शो के पहले एपिसोड में जहां देश की दिग्गज हस्तियों ने हॉट सीट की शोभा बढ़ाई थी, वहीं अब देश के अलग-अलग कोनों से कंटेस्टेंट आ रहे हैं और हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कठिन सवालों का जवाब दे रहे हैं. हालिया एपिसोड में मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट पर काम करने वाली संपदा सरफ ने गेम खेला. इस दौरान बिग बी उनसे काफी इंप्रेस हुए.</p> <p style="text-align: justify;">संपदा के देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि, वह सरकार हैं. बाद में जब उन्होंने कंटेस्टेंट से पूछा कि, वह क्या करती हैं तब उन्होंने बताया कि, वह मध्य प्रदेश में डीएसपी की पोस्ट पर हैं. ये सुनकर बिग बी हक्का-बक्का रह जाते हैं. वह कहते हैं कि, पूरा परिवार ही खतरनाक है. इनसे डरकर रहना पड़ेगा. गेम आगे बढ़ता है और संपदा अच्छा खेलती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संपदा ने की थी सोनू सूद की मदद</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच अमिताभ बच्चन शो में एक खास मेहमान को वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट करते हैं. ये खास मेहमान कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) होते हैं. वीडियो कॉल करते ही सोनू सूद कहते हैं कि, वह संपदा को पहले से जानते हैं. एक्टर खुलासा करते हैं कि, संपदा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में उनकी बहुत मदद की थी. सोनू कहते हैं, “जब हम कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर की चपेट में थे और ऑक्सीजन का संकट था तो संपदा ने न केवल अपने जिले बल्कि आसपास के जिलों तक पहुंचने और जुड़ने में उनकी बहुत मदद की.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनू सूद की टीम से कनेक्टेड हैं केबीसी 14 की कंटेस्टेंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिर्फ महामारी की दूसरी लहर में नहीं, बल्कि पहली लहर में भी संपदा ने सोनू की मदद की थी. पहली लहर में सोनी की टीम के एक सदस्य ने संपदा से संपर्क किया था. उन्होंने उस मामले को सुलझा लिया था और फिर वह उनकी टीम के सदस्यों के साथ जुड़ी रही थीं. संपदा ने कहा, “मैंने अपने कॉन्टैक्ट्स को खंगाला और हमें सोनू सर की टीम से मदद मिली.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं संपदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">संपदा ने काफी अच्छा गेम खेला था और 12,50,000 रुपये तक कमा लिए थे, लेकिन 25 लाख रुपये के सवाल का गलत जवाब देने के चलते उनके हाथ सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये लगे. 25 लाख के लिए सवाल था- “यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल तेलंगाना का रामप्पा मंदिर को ये पॉपुलर नाम कैसे मिला?” पहला ऑप्शन- एक राजा, दूसरा- एक पुजारी, तीसरा- एक सेना कमांडर और चौथा-एक मूर्तिकार. संपदा ने दूसरा जवाब दिया, जबकि सही जवाब चौथा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर Shiny Doshi का खुलासा, कहा- ये मेरे लिए शर्मनाक था..." href="https://ift.tt/1nbZg6z" target="">संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर Shiny Doshi का खुलासा, कहा- ये मेरे लिए शर्मनाक था...</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Jhalak Dikhhla Jaa 10: गशमीर महाजनी ने नोरा फतेही और अमृता ने माधुरी दीक्षित संग लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो" href="https://ift.tt/Rf85roK" target="">Jhalak Dikhhla Jaa 10: गशमीर महाजनी ने नोरा फतेही और अमृता ने माधुरी दीक्षित संग लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो</a></p>
from television https://ift.tt/qA4sa1c
https://ift.tt/HYkzeKx
from television https://ift.tt/qA4sa1c
https://ift.tt/HYkzeKx
KBC 14: कोरोना महामारी में Sonu Sood की मददगार बनी थीं ये कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन के सामने एक्टर ने किया खुलासा
Reviewed by Besic News
on
August 12, 2022
Rating:
No comments: