Khatron Ke Khiladi 12: मोहित मलिक और रुबीना दिलैक के बीच हुई भिड़ंत, निशांत ने प्रतीक को दी शिकस्त

<p style="text-align: justify;"><strong>Khatron Ke Khiladi 12:</strong> स्टंट बेस्ड रियलिटी शो &lsquo;खतरों के खिलाड़ी 12&rsquo; में सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को जबरदस्त मुकाबला दे रहे हैं. जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, खतरे का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स साहसिक कदम उठाकर अपने गेम को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. कई खिलाड़ियों को टास्क पूरा ना करने की वजह से शो से एविक्ट कर दिया गया. हालांकि, कुछ ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में वापसी की. मजबूत कंटेस्टेंट में से एक प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भी उन्हीं में से एक हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निशांत-प्रतीक के बीच मुकाबला</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ समय पहले प्रतीक सहजपाल को टास्क पूरा ना करने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, उन्हें एक और मौका दिया गया है. हालिया एपिसोड में दो-दो लोगों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. प्रतीक सहजपाल का उनके सबसे अच्छे दोस्त निशांत भट्ट (Nishant Bhat) के साथ मुकाबला हुआ, जिसमें निशांत ने बाजी मारी. निशांत और प्रतीक को टास्क दिया गया था कि, वे ऊपर लगे पोल पर चलते हुए कुछ टैग्स निकालकर दूसरे छोर पर लगाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निशांत ने प्रतीक को हराया</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रतीक सहजपाल को ऊंचाई से फोबिया है, इसलिए उनके लिए ये टास्क करना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने अपने डर को काबू पाया और टास्क पूरा किया. उन्होंने इसे 15 मिनट में कंप्लीट किया, जबकि निशांत ने इसी टास्क को 8 मिनट में पूरा कर लिया था. भले ही निशांत ये टास्क जीत गए, लेकिन फोबिया के बाद भी जिस तरह से प्रतीक ने इसे खेला वह काबिले तारीफ था और शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने भी उनकी तारीफ की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोहित मलिक ने रुबीना दिलैक को हराया</strong></p> <p style="text-align: justify;">शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स मोहित मलिक (Mohit Malik) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच भी जबरदस्त मुकाबला हुआ. पानी के टंकी में रुबीना और मोहित को टास्क करना था. रुबीना दिलैक को सांपों से डर लगता है, इसलिए वह इसे नहीं कर पाईं और उन्होंने बीच में ही टास्क से क्विट कर लिया. वहीं, मोहित मलिक ने बहुत साहस के साथ इसे कंप्लीट किया और टास्क पर विजय हासिल की.</p> <p style="text-align: justify;">जल्द ही शो का फिनाले आने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स जो टीम में टास्क कर रहे थे, अब उन्हें एक-दूसरे के साथ मुकाबला करते हुए आगे बढ़ना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/ratan-raajputh-remembers-a-dreadful-incident-when-dragged-her-into-jungle-2191492">जब एक लड़का Ratan Raajputh को घसीटते हुए ले गया जंगल, डरावनी रात का खुलासा करते हुए कांप गईं एक्ट्रेस</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/WnixIVA Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे हो रहा है सुधार, भतीजे ने बताया कैसी है अब तबीयत</a></p>

from television https://ift.tt/sCKoiWe
https://ift.tt/9bNnxag
Khatron Ke Khiladi 12: मोहित मलिक और रुबीना दिलैक के बीच हुई भिड़ंत, निशांत ने प्रतीक को दी शिकस्त Khatron Ke Khiladi 12: मोहित मलिक और रुबीना दिलैक के बीच हुई भिड़ंत, निशांत ने प्रतीक को दी शिकस्त Reviewed by Besic News on August 14, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.