Khatron Ke Khiladi 12: रापचिक स्टाइल में राजीव अदातिया ने खोला दिल का राज, टूटी-फूटी हिंदी में कही ऐसी बातें...

<p style="text-align: justify;">Khatron Ke Khiladi 12 Promo: राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) भले ही बिजनेसमैन हों और इवेंट कंपनी चलाते हुए, लेकिन वह अब एक फेमस सेलिब्रिटी बन गए हैं. राजीव अदातिया ने महज 18 साल की उम्र में लंदन में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. वह कई फेमस ब्रांड्स के लिए भी काम कर चुके हैं. भले ही बॉलीवुड में उनका तगड़ा कनेक्शन हो, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्हें असली पहचान &lsquo;बिग बॉस 15&rsquo; (Bigg Boss 15) से मिली है. वह लंबे समय तक शो में बने रहे थे और उनकी मस्ती भरे अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजीव अदातिया ने शो में कही दिल की बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजीव अदातिया &lsquo;बिग बॉस&rsquo; (Bigg Boss) के बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो &lsquo;खतरों के खिलाड़ी 12&rsquo; (Khatron Ke Khiladi 12) का भी हिस्सा हैं. राजीव शो में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन स्टंट के अलावा वह मस्ती मजाक से सभी को एंटरटेन भी करते दिखाई दे रहे हैं. उनके एंटरटेनिंग बिहेवियर की वजह से दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में, राजीव अदातिया ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने एक लेटर लिखा, जिसे रोहित शेट्टी समेत सभी खिलाड़ियों को पढ़कर सुनाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो &lsquo;खतरों के खिलाड़ी 12&rsquo; का लेटेस्ट प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo) कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में राजीव गर्दन पर रूमाल बांधकर रापचिक स्टाइल में अपनी मन की बात बोलते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी टूटी-फूटी हिंदी में राजीव अदातिया ने कहा, &ldquo;डियर रोहित सर, जब मैं शो में आया था, तब सब मुझे हलकट समझते थे, लेकिन अपुन ने साबित कर दिया कि, अपुन हलकट नहीं है. अपुन शो की जान है. अपुन को मामूली समझने की गलती न करें.&rdquo; इसके आगे भी उन्होंने कई सारी मस्ती भरी बातें कहीं, जिसे सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स हंस हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bigg Boss 16 की इस दिन से होगी शुरुआत! दिव्यांका त्रिपाठी समेत ये सितारे आ सकते हैं नजर" href="https://ift.tt/kBWDjHT" target="_blank" rel="noopener">Bigg Boss 16 की इस दिन से होगी शुरुआत! दिव्यांका त्रिपाठी समेत ये सितारे आ सकते हैं नजर</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी.." href="https://ift.tt/IatQqOm" target="_blank" rel="noopener">क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..</a></p>

from television https://ift.tt/8U21lmh
https://ift.tt/Gr1Ivqd
Khatron Ke Khiladi 12: रापचिक स्टाइल में राजीव अदातिया ने खोला दिल का राज, टूटी-फूटी हिंदी में कही ऐसी बातें... Khatron Ke Khiladi 12: रापचिक स्टाइल में राजीव अदातिया ने खोला दिल का राज, टूटी-फूटी हिंदी में कही ऐसी बातें... Reviewed by Besic News on August 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.