Raju Srivastava: पहले से हार्ट पेशेंट थे लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव, डाले गए थे 9 स्टेंट

<p style="text-align: justify;"><strong>Raju Srivastava Medical History:</strong> कॉमेडी के दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) गिने जाते हैं. वह अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. फिर चाहे उनका गजोधर भाइया का किरदार हो गया या किसी की मिमिक्री करनी हो. राजू श्रीवास्तव हर चीज में बेस्ट हैं. सभी को हंसान वाले राजू श्रीवास्तव की हालत ठीक नहीं है. 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद से वह दिल्ली के एम्स के अस्पताल में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव के एक नया स्टेंट डाला गया है. राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है और फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राजू श्रीवास्तव वर्कआउट करते हुए बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके कुछ समय बाद ही पल्स मिल सकी थी. राजू श्रीवास्तव के हार्ट में एक नया स्टेंट डाला गया था और दो पुराने स्टेंट को रिप्लेस किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले से थे हार्ट पेशेंट</strong><br />रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स ने जब राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की तो उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉक मिला. राजू श्रीवास्तव पहले से ही हार्ट पेशेंट रहे हैं. उन्हें पहले भी स्टेंट्स लग चुके हैं. राजू श्रीवास्तव को पहले भी नौ स्टेंट्स डाले जा चुके थे. इतना ही नहीं उनकी इससे पहले दो बार एंजियोप्लास्टी भी हो चुकी है. पहली बार साल 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबेन अंबानी अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. उसके बाद सात साल पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को असली पहचान स्टैंड अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली थी. इस शो के बाद से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया है. वह कई स्टैंडअप लाइव शो भी करते हैं. वह आए दिन देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/shiny-doshi-talk-about-her-working-experience-with-sanjay-leela-bhansali-show-saraswatichandra-2190121">संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर Shiny Doshi का खुलासा, कहा- ये मेरे लिए शर्मनाक था...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/WD8E57n Singh Chaddha Vs Raksha Bandhan: बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद अब ऑनलाइन लीक हुई आमिर और अक्षय की फिल्म, हो सकता है बड़ा नुकसान</strong></a></p>

from television https://ift.tt/kMYyhzr
https://ift.tt/HYkzeKx
Raju Srivastava: पहले से हार्ट पेशेंट थे लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव, डाले गए थे 9 स्टेंट Raju Srivastava: पहले से हार्ट पेशेंट थे लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव, डाले गए थे 9 स्टेंट Reviewed by Besic News on August 12, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.