<p style="text-align: justify;"><strong>Bhabi Ji Ghar Par Hai Controversy:</strong> भाबीजी घर पर है एक ऐसा शो है जो 2015 से लगातार दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. वैसे तो इस शो को जितना पसंद किया गया, उतनी ही इससे कंट्रोवर्सी भी जुड़ी. आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं, वो शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) से जुड़ी कंट्रोवर्सी है. इस शो की जब शुरुआत हुई थी, तो शिल्पा शिंदे इससे जुड़ी थीं. शो में उन्होंने जिस तरीके से अंगूरी भाभी की भूमिका निभाई लोग उनके फैन हो गए. फिर चाहे शिल्पा की स्टाइल हो, हावभाव हो या फिर उनका डायलॉग सही पकड़े हैं. इस सीरियल के जरिए अंगूरी भाभी बन शिल्पा शिंदे घर-घर में लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि जब शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने मेकर्स से फीस बढ़ाने की मांग कर डाली, तो ये बाद मेकर्स को बिल्कुल भी हजम नहीं हुई. शिल्पा और मेकर्स के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी झगड़ा भी हुआ और एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहना ठीक समझा. जैसे ही शिल्पा शिंदे ने शो को अलविदा कहा इसका पूरा असर भाबीजी घर पर हैं पर पड़ा. इस शो में विभूति की भूमिका निभाने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब शिल्पा शो छोड़कर चली गईं तो टीआरपी पर काफी असर हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/RBYQKJ9" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a href="https://ift.tt/bJcBANF Teaser: 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज, देश के लिए जान न्यौछावर करने के लिए तैयार दिखे Ishaan Khatter</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिल्पा शिंदे को लेकर आसिफ ने कही थी ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">आसिफ (Aasif) ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि एक बड़ा फैन बेस है शिल्पा (Shilpa) का ऐसे में उनके जाने से शो पर असर तो जरूर ही हुआ था. हालांकि उसके बाद शो के सभी स्टारकास्ट ने दिन रात खूब मेहनत की, जिससे शो की टीआरपी को बरकरार रख पाएं. शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने उनके रिप्लेसमेंट में शुभांगी अत्रे को ढूंढा. पहले तो हर कोई यही सोच रहा था कि क्या शुभांगी भी शिल्पा की तरह ही सबके दिलों में अपनी जगह बना पाएंगी. शुभांगी ने खूब मेहनत की और लोगों के दिलों में जगह बना पाने में कामयाब साबित हुईं. मगर इन सबके बीच शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे के बीच भी कैट फाइट शुरू हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a href="https://ift.tt/qCvpfrL"> Esha Gupta On Her Relationship: इस बिजनेसमैन को बीते 3 साल से डेट कर रही हैं ईशा गुप्ता, शेयर की तस्वीरें</a></strong></p>
from television https://ift.tt/jnJeoOz
https://ift.tt/T3QI48h
from television https://ift.tt/jnJeoOz
https://ift.tt/T3QI48h
Shilpa Shinde के Bhabi Ji Ghar Par Hai छोड़ने का बाद हुआ था कुछ ऐसा, Aasif Sheikh ने किया था खुलासा
Reviewed by Besic News
on
August 15, 2022
Rating:
No comments: