Superstar Singer 2: सुपरस्टार सिंगर 2 के कंटेस्टेंट को आशा पारेख ने कहा धर्मेंद्र का हमशक्ल, कह दी ये बात
<p style="text-align: justify;"><strong>Superstar Singer 2 Asha Parekh:</strong> सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में नन्हे कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. शो में हर हफ्ते आने वाले मेहमान बच्चों की मधुर आवाज में खो जाते हैं. हाल ही में, शो की शोभा बढ़ाने हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी आशा पारेख (Asha Parekh) आई. आशा पारेख बच्चों की सुंदर आवाज में मानो खो सी गई हैं. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स के गानों को एंजॉय किया, लेकिन एक कंटेस्टेंट्स को देखकर उन्हें ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) की याद आ गई.</p> <p style="text-align: justify;">‘सुपरस्टार सिंगर 2’ (Superstar Singer 2) में आशा पारेख के आने से कई कंटेस्टेंट ने उनके फेमस फिल्मों के गाने के कुछ ट्रैक गाए. आशा कंटेस्टेंट मणि के गाने से बहुत इंप्रेस हो गईं. हालांकि, ये उनकी आंखें थीं, जिसने उन्हें धर्मेंद्र की याद दिला दी. आशा पारेख ने कहा कि, कंटेस्टेंट मणि की आंखें धर्मेंद्र की तरह हैं. इसलिए, वह उनकी तरह लगते हैं. इसके बाद आशा ने मणि से 1969 की फिल्म 'आया <a title="सावन" href="https://ift.tt/7CgAIku" data-type="interlinkingkeywords">सावन</a> झूम के' का एक गाना गाने के लिए भी कहा, जिसमें आशा ने धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आशा पारेख ने कंटेस्टेंट को कहा धर्मेंद्र का हमशक्ल</strong></p> <p style="text-align: justify;">आशा ने कंटेस्टेंट को लेकर कहा, “आप बहुत अच्छा गाते हैं और आप सुंदर भी हैं. आप धर्मेंद्र जी की तरह दिखते हैं, क्योंकि मैं आपकी आंखों में शरारत देख सकती हूं, जैसे धर्मेंद्र जी की आंखों में है. इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि, उनका एक गाना 'साथिया नहीं जाना' गाओ.” इसके बाद कंटेस्टेंट ने उनका गाना गाया. बता दें कि, 79 साल की आशा पारेख अभी तक कुंवारी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘सुपरस्टार सिंगर 2’ के जज और होस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर 8 बजे प्रसारित होने वाले इस शो को म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे जज करते हैं. शो को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), अलका याग्निक (Alka Yagnik) और जावेद अली (Javed Ali) जज करते हैं. जबकि आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इसे होस्ट करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/A0Hg13Y Ke Khiladi 12 के बाद इन दो कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत, बने Bigg Boss 16 के कंफर्म सदस्य!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/V2GuXw4 Raajputh ने खुद के बारे में एक बड़े सीक्रेट का किया खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप !</a></p>
from television https://ift.tt/nIhiP9d
https://ift.tt/j8SkOtz
from television https://ift.tt/nIhiP9d
https://ift.tt/j8SkOtz
Superstar Singer 2: सुपरस्टार सिंगर 2 के कंटेस्टेंट को आशा पारेख ने कहा धर्मेंद्र का हमशक्ल, कह दी ये बात
Reviewed by Besic News
on
August 13, 2022
Rating:
No comments: