'तारक मेहता' के 'नट्टू काका' का पैर छूकर आशीर्वाद लेती थीं ऐश्वर्या राय, घनश्याम नायक ने उन्हें सिखाया था डांस

<p style="text-align: justify;">टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का 3 अक्टूबर को निधन हो गया. एक एक्टर होने के साथ-साथ वो डांसर भी थे. उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को एक फिल्म में डांस भी सिखाया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐश्वर्या को सिखाया था गुजराती भवई डांस</strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;बहुत कम लोग जानते होंगे कि घनश्याम नायक को एक्टिंग के साथ-साथ डांस की भी अच्छी समझ थी. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को भी डांस सिखाया था. ऐश्वर्या उन्हें अपना गुरु मानती थीं और पैर छूकर आशीर्वाद लेती थीं. दरअसल घनश्याम नायक गुजरात से ताल्लुक रखते थे. उन्हें गुजराती भवई डांस की जानकारी थी ये बात उस वक्त की है जब ऐश्वर्या राय संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम कर रही थीं, इस फिल्म में उन्हें भवई डांस परफॉर्म करना था. तब घनश्याम ने ही उन्हें ये डांस सिखाया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एक बार घनश्याम ने ऐश्वर्या से जुड़ी अपनी यादों को शेयर करते हुए कहा था कि <span class="Y2IQFc" lang="hi">वो बहुत मिलनसार थीं, उनका सम्मान करती थीं. वो उन दिनों इंडस्ट्री में नई थी इसलिए उन्होंने ऐश्वर्या की मदद की. वो अक्सर उन्हें आदर देते हुए उनके पैर छू लिया करती थीं.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">घनश्याम नायक ने तारक मेहता के अलावा, खिचड़ी, साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे पॉपलुर सीरियल में काम कर चुके थे. वो काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. नट्टू काका के किरदार से उन्होंने फैंस को खूब हंसाया. अपने फैंस के दिल में वो गहरी छाप छोड़ कर गए हैं.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="ड्रग केस में फंसे Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को क्या कल मिल जाएगी जमानत? क्या कहते हैं वकील&nbsp;" href="https://ift.tt/3BiYpM2" target="_blank" rel="noopener">ड्रग केस में फंसे Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को क्या कल मिल जाएगी जमानत? क्या कहते हैं वकील&nbsp;</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही Marvel India ने किया Blade की रिलीज डेट का खुलासा&nbsp;" href="https://ift.tt/3BfI37b" target="_blank" rel="noopener">ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही Marvel India ने किया Blade की रिलीज डेट का खुलासा&nbsp;</a></p>

from television https://ift.tt/2WTn4In
https://ift.tt/eA8V8J
'तारक मेहता' के 'नट्टू काका' का पैर छूकर आशीर्वाद लेती थीं ऐश्वर्या राय, घनश्याम नायक ने उन्हें सिखाया था डांस 'तारक मेहता' के 'नट्टू काका' का पैर छूकर आशीर्वाद लेती थीं ऐश्वर्या राय, घनश्याम नायक ने उन्हें सिखाया था डांस Reviewed by Besic News on October 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.