KBC 13: कंटेस्टेंट Chirag की आपबीती सुनकर भावुक हो गए Amitabh Bachchan, मुंह से नहीं निकला एक शब्द

<p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में अक्सर कंटेस्टेंट खुद से जुड़ी कहानियां सुनाते हैं. कई बार उनके अनुभव प्रेरणा देते हैं तो कई बार कुछ बातों पर हंसी आ जाती हैं लेकिन हाल ही में केबीसी में मुंबई के डेटा साइंटिस्ट चिराग मंडोट हॉट सीट पर बैठे जिनकी आपबीती सुनकर अमिताभ भी भावुक हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चिराग की कहानी सुनकर भावुक हुए अमिताभ&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">चिराग के हॉटसीट पर बैठने के बाद उनकी रील को शो पर दिखाया गया. जिसमें चिराग ने बताया था कि वो अमेरिका में नौकरी करने गए थे. उनके छोटे भाई मयंक ने महज 21 साल की उम्र में <span class="Y2IQFc" lang="hi">मुंबई में अपना कोचिंग सेंटर शुरू किया था. उसने चिराग से वादा किया कि उनके जाने के बाद वो माता-पिता की ठीक से देखभाल करेंगे. लेकिन साल 2019 में छोटे भाई की हत्या के बाद वो वापस लौटे. वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह से उनके भाई के न्याय की मांग करते हुए लोगों ने केंडिल मार्च निकाला था. उनके कोचिंग सेंटर के सामने भी केंडिल जलाई थीं. चिराग ने कहा जो कुछ हुआ वो अतीत है. वो चाहते हैं कि उनके भाई को कोचिंग सेंटर चलता रहे. और वो उसके नाम से एक </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">फाउंडेशन शुरू करना चाहते हैं.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ देर तक शांत रह गए बिग बी</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये वीडियो रील जब खत्म हुई तो अमिताभ भावुक हो गए और कुछ समय तक कुछ बोल भी नहीं पाए. इसके बाद अमिताभ ने सवाल किया कि ये पूछने में मुझे दुख हो रहा है लेकिन क्या कभी अपराधी पकड़े गए. इस पर चिराग ने बताया कि <span class="Y2IQFc" lang="hi">हां, पुलिस ने उस शख्स को मौके पर ही पकड़ लिया. बस इतना ही सर. हमें बस जल्द न्याय चाहिए. लेकिन यह सब अतीत की बात है. इसके बारे में सोचने या बात करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उसे वापस तो लाया नहीं जा सकता. लेकिन हम बता सकते हैं वो मयंक के नाम को हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं, ताकि लोगों को पता चल सके कि मंयक कौन था.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">चिराग की इन बातों से अमिताभ काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने उनके जज्बे की तारीफ की. &nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">ये भी पढें-</span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nick Jonas को भाया इंडिया, Priyanka Chopra बोलीं-'वो हर अच्छे काम से पहले पूजा करने के लिए कहते हैं" href="https://ift.tt/2Ywd88o" target="">Nick Jonas को भाया इंडिया, Priyanka Chopra बोलीं-'वो हर अच्छे काम से पहले पूजा करने के लिए कहते हैं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ड्रग केस में फंसे Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को क्या कल मिल जाएगी जमानत? क्या कहते हैं वकील&nbsp;" href="https://ift.tt/3BiYpM2" target="_blank" rel="noopener">ड्रग केस में फंसे Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को क्या कल मिल जाएगी जमानत? क्या कहते हैं वकील</a></strong></p>

from television https://ift.tt/3iHmKEg
https://ift.tt/eA8V8J
KBC 13: कंटेस्टेंट Chirag की आपबीती सुनकर भावुक हो गए Amitabh Bachchan, मुंह से नहीं निकला एक शब्द KBC 13: कंटेस्टेंट Chirag की आपबीती सुनकर भावुक हो गए Amitabh Bachchan, मुंह से नहीं निकला एक शब्द Reviewed by Besic News on October 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.