KBC 13: इंस्टाग्राम से जुड़े 25 लाख के सवाल पर रितेश-जेनेलिया ने खत्म कर दी दो लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं इसका जवाब

<p style="text-align: justify;">सोनी टीवी पर आने वाला शो केबीसी 13 (KBC 13) फैन्स के फेवरेट शोज में से एक है. इसकी एक वजह ये भी है कि इसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं. शो हर हफ्ते दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है. वहीं इस बार वीकेंड का एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है. बता दें कि इस हफ्ते अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D&rsquo;Souza) बैठने वाले हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रितेश जेनेलिया ने जीति 25 लाख रुपए</strong></p> <p style="text-align: justify;">शो में आकर रितेश और जेनेलिया ने अमिताभ बच्चन के साथ ढेर सारी मस्ती की. और कैंसर पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपए भी जीते. बता दें कि 25 लाख रुपए के लिए रितेश-जेनेलिया से जो सवाल पूछा गया था, वो था कि <strong>सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट किसका है?</strong> इस सवाल के जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे. जो ये थे -</p> <ol style="text-align: justify;"> <li>नासा</li> <li>क्रिस्टियानों रोनाल्डो,</li> <li>एरियाना ग्रांडे</li> <li>इंस्टाग्राम</li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>रितेश-जेनेलिया ने यूज की लाइफ लाइन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सवाल में रितेश और जेनेलिया को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एरियाना ग्रांडे में कन्फ्यूजन था. इसलिए दोनों ने &nbsp;50-50 लाइफलाइन का यूज किया. इसके बाद रितेश और जेनेलिया के सामने दो विकल्प थे- क्रिस्टायानो रोनाल्डो और इंस्टाग्राम. रितेश को लग रहा था कि क्रिस्टियानो रोनाल्ड सही है, लेकिन वह फिर से कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे, फिर दोनों ने आस्क द एक्सपर्ट लाइफ लाइन का यूज कर वरिष्ठ पत्रकार ऋचा से बात की और उन्होंने इस सवाल का सही जवाब बताया. जिसकी मदद से रितेश-जेनेलिया ने 25 लाख रुपए की धनराशि जीती. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रितेश ने दिया अमिताभ को शादी का क्रडिट</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं शो में जेनेलिया ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने पहली ऐड शूट को याद किया. तभी बीच में कहते हैं कि उसमें अगर वो क्लोज अप नहीं होता, तो जेनेलिया वो फिल्म नहीं करती, जिसमें रितेश भी थे, और फिर दोनों ने शादी भी नहीं की होती. वहीं रितेश ने जेनेलिया के साथ अपनी शादी का पूरा क्रेडिट अमिताभ बच्चन को दिया. शो में रितेश ने जेनेलिया के लिए एक रोमांटिक गाना भी गाया था. अमिताभ को दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थीं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cruise Drugs Case: मुंबई में एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर NCB ने की छापेमारी, एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया" href="https://ift.tt/3lkZD3X" target="_blank" rel="noopener">Cruise Drugs Case: मुंबई में एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर NCB ने की छापेमारी, एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Video: पत्नी के साथ रोमांटिक पल बीताते नजर आए फेमस कोरियोग्राफर Punit Pathak, बेडरूम वीडियो वायरल" href="https://ift.tt/3FxEk7x" target="_blank" rel="noopener">Video: पत्नी के साथ रोमांटिक पल बीताते नजर आए फेमस कोरियोग्राफर Punit Pathak, बेडरूम वीडियो वायरल</a></strong></p>

from television https://ift.tt/3oMH9M4
https://ift.tt/eA8V8J
KBC 13: इंस्टाग्राम से जुड़े 25 लाख के सवाल पर रितेश-जेनेलिया ने खत्म कर दी दो लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं इसका जवाब KBC 13: इंस्टाग्राम से जुड़े 25 लाख के सवाल पर रितेश-जेनेलिया ने खत्म कर दी दो लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं इसका जवाब Reviewed by Besic News on October 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.