The Kapil Sharma Show: शो का ग्रीन रूम देखकर Kapil Sharma से खफा हुए Saif Ali Khan खान, बोले - मैं यहां 10 बार आ चुका हूं लेकिन....

<p style="text-align: justify;">टीवी के फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) में Saif Ali Khan कुछ वक्त पहले फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान उनके साथ यामी गौतम (Yami Gautam) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी नजर आई थीं. तीनों के साथ मिलकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने काफी मस्ती की थी. इसके साथ ही सैफ ने शो के पूरे सेट का दौरा किया था और वहां बना ग्रीन रूम भी देखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैफ अली खान ने देखा शो का ग्रीन रूम</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं जब सैफ ग्रीन रूम में पहुंचे तो काफी उदास हो गए. दरअसल सैफ के नाराज होने की वजह ये है कि ग्रीन रूम में शो में आए कई सितारों की तस्वीरें लगी हुई थी,लेकिन उनमें साफ की तस्वीर मौजूद नहीं थी. इस बात जिक्र उन्होंने कपिल शर्मा से किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://www.youtube.com/watch?v=qGeM31re3tI&amp;feature=emb_imp_woyt[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैफ ने की कपिल शर्मा से शिकायत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ये वीडियो खुद कपिल शर्मा ने ही यूट्यूब पर शेयर किया था. इस वीडियो में शो के सेट पर हुई मस्ती के कई पल दिखाए गए है. वहीं इसमें सैफ कपिल से ये शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं कि, "मैं इस शो पर 10 बार आ चुका हूं, लेकिन अभी तक मेरी फोटो नहीं है ग्रीन रूम में, ये बात मुझे बहुत बुरी लगी है." उन्होंने ये भी कहा कि, यहां शक्ति कपूर की फोटो लगी है लेकिन मेरी नहीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई सितारे आ चुके हैं शो में नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कपिल ने अपने बेटे त्रिशान के जन्म के बाद अपनी फैमिली को टाइम देने के लिए ब्रेक लिया था. और अब कुछ वक्त पहले ही वो अपने शो के साथ वापस लौटे हैं. उनके शो के इस सीजन अक्षय कुमार, अजय देवगन, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ, रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर नजर आ चुके हैं. और इसके अपकमिंग एपिसोड में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KBC 13: इंस्टाग्राम से जुड़े 25 लाख के सवाल पर रितेश-जेनेलिया ने खत्म कर दी दो लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं इसका जवाब" href="https://ift.tt/3oMH9M4" target="_blank" rel="noopener">KBC 13: इंस्टाग्राम से जुड़े 25 लाख के सवाल पर रितेश-जेनेलिया ने खत्म कर दी दो लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं इसका जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Video: Salman Khan ने Sajid Khan के साथ सेलिब्रेट की दिवंगत Wajid Khan की बर्थ एनिवर्सरी, केट काटते हुए Iulia Vantur भी आईं नजर" href="https://ift.tt/3oHSJrL" target="_blank" rel="noopener">Video: Salman Khan ने Sajid Khan के साथ सेलिब्रेट की दिवंगत Wajid Khan की बर्थ एनिवर्सरी, केट काटते हुए Iulia Vantur भी आईं नजर</a></strong></p>

from television https://ift.tt/3uU3oAu
https://ift.tt/eA8V8J
The Kapil Sharma Show: शो का ग्रीन रूम देखकर Kapil Sharma से खफा हुए Saif Ali Khan खान, बोले - मैं यहां 10 बार आ चुका हूं लेकिन.... The Kapil Sharma Show: शो का ग्रीन रूम देखकर Kapil Sharma से खफा हुए Saif Ali Khan खान, बोले - मैं यहां 10 बार आ चुका हूं लेकिन.... Reviewed by Besic News on October 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.