Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही Ieshaan Sehgaal और Miesha Iyer ने कह डाली ये बात

<p style="text-align: justify;"><strong>Miesha Iyer And Ieshaan Sehgaal On Eliminations:</strong> सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) में इस हफ्ते बैक टू बैक दो कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वीकेंड का वार में पहले माइशा अय्यर (Miesha Iyer) कम वोटों के चलते घर से बाहर हो गईं और फिर ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) को भी घर छोड़कर जाना पड़ा. हालांकि बिग बॉस में आए इस ट्विस्ट की कल्पना शो के फैंस ने भी नहीं की थी. ईशान और माइशा घर में अपनी लव स्टोरी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे थे. घर से बाहर आने के बाद माइशा और ईशान का मेकर्स पर गुस्सा फूट पड़ा हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में रहे ईशान-माइशा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बिग बॉस में माइशा और ईशान की लवस्टोरी किसी के भी गले नहीं उतर रही थी, एक हफ्ते के भीतर ही वो एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि घरवालों को भी उनकी नजदीकियां खटकने लगीं थी. यहीं नहीं शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस बारे में दोनों से बात की थी और समझाया था कि वो जो भी करते हैं वो नेशनल टीवी पर आता है, वो ऐसा कुछ न&nbsp; करें जिसको लेकर उन्हें बाद में पछतावा हो. दोनों की लव स्टोरी को भी फेक कहा जा रहा था. लेकिन अब घर से बाहर आने के बाद माइशा और ईशान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>[insta]https://www.instagram.com/p/CVvHcXLAASO/[/insta]</strong></p> <p style="text-align: justify;">माइशा ने कहा कि "मैं अब घर से बाहर आ चुकी हूं. शो में मैंने बहुत सारी अच्छी यादे कमाई हैं. मैं शो में और ज्यादा समय तक टिक सकती थी, मैं शो को जीतना चाहती थी, पर ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन बिग बॉस के घर में मुझे मेरा प्यार मिल गया." वहीं ईशान सहगल ने खुद के बाहर होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मुझे इस बात का दुख है कि मैं बिग बॉस में आगे नहीं जा पाया, इस घर में मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. मैं इन यादों के साथ ही वापस जा रहा हूं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3qeEgUQ Kaif और Vicky Kaushal का दिवाली के दिन हुआ रोका? इस डायरेक्टर के घर पर हुआ फंक्शन!&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/309WM6f Kapil Sharma Show में Akshay Kumar और Katrina Kaif के सामने Navjot Singh Sidhu का जिक्र, Archana Puran Singh से कपिल बोले- आप उन्हें...</a></strong></p>

from television https://ift.tt/3D9YX8h
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही Ieshaan Sehgaal और Miesha Iyer ने कह डाली ये बात Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही Ieshaan Sehgaal और Miesha Iyer ने कह डाली ये बात Reviewed by Besic News on November 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.