<p style="text-align: justify;"><strong>Fight Between Jay Bhanushali And Vishal Kotian:</strong> सलमान खान का शो बिग बॉस पांचवें हफ्ते में पहुंच चुका हैं और अब घर के अंदर तमाम रिश्तों के चेहरों पर पड़े नकाब भी हटने लगे हैं. नए रिश्ते जुड़ रहे हैं पुराने टूट रहे हैं. शो के शुरुआत में जय भानुशाली और विशाल कोटियन के बीच खूब दोस्ती देखने को मिली थी, लोग उन्हें जय वीरू की जोड़ी कहने लगे थे. लेकिन अब इस जोड़ी पर ग्रहण लगता दिख रहा है. जय और वीरू की दोस्ती अब दुश्मनी में बदलती जा रही हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें जय और विशाल एक दूसरे से जबर्दस्त झगड़ा करते दिख रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुश्मनी में बदली जय-वीरू की दोस्ती </strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल जय और विशाल के बीच में पिछले कुछ समय से ही दूरी दिखाई दे रही थी, लेकिन ये दूरी उस वक्त खुलकर सामने आ गई जब वीकेंड का वार में नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी और सुरभि चांदना पहुंची. इन्होंने घरवालों को कुछ टास्क दिए जिसमें उन्हें कंटेस्टेंट के चेहरे से नकाब उतारने के लिए कहा गया था. इसके लिए उन्होंने कुछ मुखौटे दिए थे. विशाल कोटियन ने बुरे इंसान का मुखौटा जय भानुशाली को दिया और कहा कि वो ये इसलिए दे रहे है क्योंकि वो बुरे इंसान नहीं है बल्कि बातों को दिल में रखते हैं. वहीं जय ने भी अपनी बारी में विशाल को सबसे सेल्फिश इंसान बताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर में हुआ जय-विशाल के बीच झगड़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रोमो में विशाल कोटियन, जय से कहते है कि "मुझे लगता कि तू अब दिल में शिकायत लेकर बैठा हुआ है" इस पर जय कहते हैं कि "अगर कोई मुझे हर्ट करता है तो मैं शिकायत रखता हूं," इस पर विशाल बोलते है 'ठीक है..."और फिर जय कहने लगते हैं कि "खुल्ले में आ फिर..." इस झगड़ा काफी आगे तक पहुंच जाता है जय ये भी कहते नजर आए कि घर में जो भी मेहमान आते हैं वो तुम्हारी ही बुराई क्यों करते हैं?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>[insta]https://www.instagram.com/p/CWALcuYjP0T/[/insta]</strong></p> <p style="text-align: justify;">जय वीरू के लड़ाई सोमवार रात के एपिसोड में देखने को मिलेगी. पिछले दिनों शमिता ने भी विशाल कोटियन पर सवाल उठाए थे, जब सलमान ने उनसे अक्का और अन्ना के रिश्ते को लेकर उनसे सवाल किए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3H1irhl Javed Photos: लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हुए 25 साल की उर्फी जावेद ने फैंस के सामने रख दी ये ख्वाहिश, मच गया हंगामा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3mTmyUL Malaika Romance: अर्जुन कपूर ने बैकलेस ब्लाउज में मलाइका अरोड़ा को निहारते हुए शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, बोले- ऐसे खुश करती हैं मुझे मलाइका</strong></a></p>
from television https://ift.tt/3EZ2N4x
https://ift.tt/eA8V8J
from television https://ift.tt/3EZ2N4x
https://ift.tt/eA8V8J
Bigg Boss 15: जय और वीरू की दोस्ती में आई दरार, झगड़ा करते दिखे Jay Bhanushali और Vishal Kotian
Reviewed by Besic News
on
November 08, 2021
Rating:
No comments: