KBC 13: Geeta Gaur बनीं केबीसी 13 सीजन की तीसरी करोड़पति, अब क्या 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे पाएंगी?

<p style="text-align: justify;"><strong>Geeta Gaur Became 3rd Crorepati Of KBC 13:</strong> अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को जल्द ही सीजन का तीसरा करोड़पति कंटेस्टेट मिलने जा रहा है. शो में राजस्थान की गीता सिंह गौर ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है, गीता गौर एक गृहणी हैं और उन्होंने शो में 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दे दिया है. जिसका प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन उनके एक करोड़ जीतने का एलान करते हैं. इस सवाल का जवाब देने के बाद अब उनके सामने 7 करोड़ का सवाल रखा जाएगा, देखना दिलचस्प होगा कि गीता इसका जवाब दे पाती हैं या नहीं?&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गीता सिंह गौर ने जीते 1 करोड़ रुपये</strong></p> <p style="text-align: justify;">गीता सिंह गौर राजस्थान की रहने वाली हैं. केबीसी में उन पर बनी रील में दिखाया गया कि कैसे उनकी पूरी जिन्दगी घर और बच्चों को संभालने में गुजर गई, 19 साल की उम्र में उनकी शादी हुई थी और अब वो 53 साल की हो चुकी हैं. गीता कहती है कि वो अपनी जिन्दगी की दूसरी इनिंग करेंगी, जिसमें वो अपनी जिन्दगी को अपनी मर्जी से जिएंगी. वो कहती हैं कि शायद यही वजह है कि आज वह केबीसी का हिस्सा बना पाईं.&nbsp; इस रील में वो जीप चलाते देखी जा सकती हैं. अमिताभ बच्चन ने भी उनके इस जज्बे को सलाम किया था. ये शो सोमवार रात प्रसारित किया जाएगा. प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक करोड़ रुपये का सही जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन भी खुशी से चिल्लाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>[insta]https://www.instagram.com/p/CWAVQ91NwD7/[/insta]</strong></p> <p style="text-align: justify;">गीता गौर हर महिला के लिए एक इंस्पिरेशन हैं, जिनसे सीखा जा सकता है कि अगर दिल में जज्बा हो और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो आप कभी भी हार नहीं सकते. जिन्दगी में किसी भी पल आप दूसरी इनिंग खेल सकते हैं. उनसे पहले आगरा की हिमानी बुंदेला और मध्यप्रदेश के साहिर अहिरवार एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3qeEgUQ Kaif और Vicky Kaushal का दिवाली के दिन हुआ रोका? इस डायरेक्टर के घर पर हुआ फंक्शन!&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/309WM6f Kapil Sharma Show में Akshay Kumar और Katrina Kaif के सामने Navjot Singh Sidhu का जिक्र, Archana Puran Singh से कपिल बोले- आप उन्हें...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from television https://ift.tt/3kiURTA
https://ift.tt/eA8V8J
KBC 13: Geeta Gaur बनीं केबीसी 13 सीजन की तीसरी करोड़पति, अब क्या 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे पाएंगी? KBC 13: Geeta Gaur बनीं केबीसी 13 सीजन की तीसरी करोड़पति, अब क्या 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे पाएंगी? Reviewed by Besic News on November 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.